डीएवी पब्लिक स्कूल बाजपुर में आज सोमवार 21 फरवरी 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस बडे उत्साह से मनाया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्या एकता कुमारी ने समारोह का शुभारंभ किया । सभी छात्र- छात्राओं ने कुमाऊनी नृत्य, गढ़वाली नृत्य, पंजाबी नृत्य,हिमाचलीय नृत्य बंगाली उर्दू आदि भाषाओं में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कुमाऊंनी एवं गढ़वाली संस्कृतिन पंजाबी लोक नृत्य गायन हिंदी पंजाबी बंगाली भाषा में निबंध लेखन वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी, कुमाऊनी पंजाबी भाषा में काव्य पाठ, प्रस्तुत किए हिंदी विभाग के श्री हरीश चंद्र द्विवेदी, चेतना गहलोत,ललित मोहन जोशी, हेमा पाण्डेय एवं ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रस्तुत किया।प्रधानाचार्या एकता कुमारी ने बताया कि भाषा हमारी संस्कृति एवं परंपराओं को अक्षुण्ण रखती है जिस भाषा में माँ अपने बच्चे को बोलना सिखाती है उसे अपनी संस्कृति तथा अपनी सभ्यता से परिचित कराती है । उसी भाषा को एक नींव के रूप में रखते हुए अपनी संस्कृति को बनाए रखना है।